शहर की 1 लाख आबादी को रोजाना 67.40 लाख गैलन पानी की जरूरत है, जबकि निगम 46 ट्यूबवेलों से लोगों को मात्र 60.1 लाख गैलन पानी ही उपलब्ध करवाने में सक्षम है।
ऐसे में जहां लोगों को गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है, वहीं निगम भी समस्या के समाधान को लेकर काफी योजनाएं तैयार कर रहा है।
निगम प्रशासन का कहना है कि शहर में कम क्षमता वाले ट्यूबवेल की क्षमता को बढ़ाकर वह काफी हद तक कामयाब हो जाएगा।
निगम ने कम क्षमता से पानी सप्लाई कर रहे 15 नए ट्यूबवेल की पहचान कर उनकी क्षमता बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है जिसके तहत छह का काम लगभग पूरा हो चुका है। जबकि नौ के लिए जगह तलाश की जा रही है।