Pathankot City



व्हाइट मेडिकल काॅलेज की पाबंदी हटी, दाखिले को मिली मंजूरी

Local News and Events

White-Medical-College

पठानकोट का चिंतपूर्णी मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल अब व्हाइट मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल बन गया है और साल 2021-22 से एमबीबीएस के 150 सीट के लिए एडमिशन की मंजूरी सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद मिल गई है। 4 सालों से बंद पड़े मेडिकल काॅलेज का नए रूप में उद्घाटन 1 मई को योग गुरु बाबा रामदेव करेंगे। एक साल तक पंजाब सरकार की ओर से काॅलेज को प्रदेश स्तर का 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। 750 बेड का हास्पिटल है।

काॅलेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि व्हाइट मेडिकल काॅलेज को सुप्रीम कोर्ट से आर्डर मिलने के बाद पंजाब सरकार की भी मंजूरी मिल चुकी है। पहले सेशन से 150 एमबीबीएस स्टूडेंट्स के एडमीशन की मंजूरी मिली है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब हर 5 साल में मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया काॅलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण करेगी। एमबीबीएस के अलावा 450 सीट के नर्सिंग काॅलेज में भी एडमीशन होंगे। भारत सरकार ने काॅलेज को 2016 में रिकाग्नाइज किया था लेकिन कुछ कारणों से स्टूडेंट्स शिफ्ट कर दिए गए थे।

स्वर्ण सलारिया ने बताया कि 1 मई को योग गुरु बाबा रामदेव उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वे 30 नई एंबुलेंस भी समर्पित करेंगे जिन पर काॅलेज के मोबाइल नंबर दर्ज होंगे जिन्हें फोन पर काल कर कोई भी बुला सकेगा। मरीज लाने और वापस छोड़ना मुफ्त रहेगा। अस्पताल में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। 50 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया है जहां 20 वेंटीलेटर की सुविधा है। 1 मई को बाबा रामदेव अस्पताल कैंपस में आयोजित कैंप में लोगों को योग के जरिए कोरोना से बचाव के टिप्स भी देंगे। इसके अलावा व्हाईट मेडिकल कालेज में एक ऐसा सेंटर खोला जाएगा जहां पतंजलि योगपीठ के डाक्टर कोरोना का इलाज करेंगे।
विवादों के बाद स्टूडेंट्स हो गए थे शिफ्ट
2016-17 में कुछ विवादों के बाद मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स यहां से शिफ्ट कर दिए गए थे जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने आर्डर कर कालेज में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को एडमीशन की मंजूरी दी है। कालेज बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)