Pathankot City
तीन दिन से रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म, ऑक्सीजन की शॉर्टेज कोविशील्ड और को-वैक्सीन का सिर्फ दो दिन का स्टॉक बचा
कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों के बीच जिले में सेहत सुविधाओं का हाल इस कद्र है कि सिविल अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पाजिटिव लेवल-2 के मरीजों को लगने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन खत्म हैं। गंभीर मरीजों को लगने वाले आक्सीजन की शाॅर्टेज। वैक्सीन का मौजूदा हालात यह है कि सेहत विभाग के पास कोविशील्ड और को-वैक्सीन का दो दिन का स्टाक ही बचा है।
उधर सेहत अधिकारी कहते हैं कि बुधवार को सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ में वैक्सीन लाने को एक गाड़ी चंडीगढ़ भेजी गई, लेकिन अभी वैक्सीन नहीं मिली है। वहीं सहायक कमिश्नर जनरल पठानकोट एवं एसडीएम धारकलां निधि कलोत्रा ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर आक्सीजन सिलेण्डरों के स्टाक संबंधी जानकारी ली और सेहत अधिकारियों से मीटिंग की। सहायक कमिश्नर जनरल पठानकोट निधि कलोत्रा ने कहा कि रोजाना कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते आक्सीजन सिलेण्डरों की सप्लाई दोगुनी की जाए। ताकि आक्सीजन भरकर रिजर्व रखा जा सके। निधि ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पाजिटिव जो लेवल-2 के मरीज भर्ती हैं, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म होने से मरीजों को कर रहे रेफर
रेमडेसिविर इंजेक्शन तीन दिनों से खत्म चल रहे हैं। इंजेक्शन न आने से गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है। बुधवार रात को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में सांस लेने में दिक्कत होने पर 4 मरीज पहुंचे, लेकिन इमरजेंसी में आक्सीजन खत्म होने से स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। वहीं देर रात आक्सीजन सिलेण्डर मंगवाए गए और सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों को चढ़ाए गए।
इधर…11 महीने के बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर सिविल अस्पताल में लाया गया। एसएनसीयू में बच्चे का प्राथमिक ट्रीटमेंट किया गया। कोरोना टेस्ट करने पर बच्चा पाजिटिव निकला। सिविल के डाक्टरों की सलाह मशवरे के बाद बच्चे को अमृतसर रेफर कर दिया गया। उधर विधायक अमित विज ने भी सिविल अस्पताल में पहुंच सेहत अधिकारियों और डाक्टरों से मीटिंग कर कोविड के बढ़ रहे केसो और इलाज संबंधी जानकारी हासिल की।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()