कृषि सुधार कानूनों के विरोध में वीरवार को किसानों ने चार घंटे रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया। इस जाम के कारण पठानकोट में आवागम प्रभावित हुआ। किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक रोके जाने के बाद रेलवे विभाग द्वारा सभी ट्रेनों को 4 घंटे के लिए रोक दिया गया। पठानकोट रेलवे कैंट स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई गई। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों से बात की गई तो नत्था सिंह, केवल कालिया व अन्य किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर उनकी तरफ प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर सरकार अब भी नही मानी तो तो संघर्ष को नई रूपरेखा दी जायेगी। इस दौरान काफी संख्या में किसान शामिल हुए। उधर, इस सबंधी पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है जिस के चलते किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक रोका गया है और जिस के चलते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है।