वीरवार को सेहत विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार गांधी चौक व आसपास के क्षेत्र में कोटपा एक्ट की उल्लघंन करने वाले दुकानदारों के चालान काटकर 850 रुपये नकद वसूल किए। कुछ दुकानदारों को चेताया गया कि आगे से ऐसा न करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनमें ज्यादातर दुकानें पान वाली थी और एक दुकान करियाणा की थी। यह दुकानदार सरेआम कोटपा एक्ट 2003 की धज्जियां उड़ा रहे थे। इनकी ओर से एक एक करके खुली सिगरेट बेची जा रही थी और सरेआम सिगरेट की डिब्बियों को सजाकर दुकान में लगाया हुआ था। सरकारी हिदायतों के अनुसार जो दुकानदार खाने पीने वाली वस्तुओं बेच रहे हो वह, बिल्कुल तंबाकू उत्पाद नहीं बेच सकते।