Pathankot City



मजदूर का गला व अंगुलियां कटी

Local News and Events

laborer-was-hit-by-china

सुजानपुर हाईवे पर बुधवार शाम को

एक फेरी वाले का गला व अंगुलियां गट्टू डोर से कट गई। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हरियाणा के जिले करनाल निवासी गुरनाम सिंह ने कहा कि रोज की तरह मोटरसाइकिल से जम्मू कुर्सियां बेचने जा रहा था। दूसरी बाइक पर उसका जमाई भी कुर्सियां लेकर जा रहा था। सुजानपुर हाईवे पर पहुंचे तो गट्टू डोर उसके जमाई स्वराज सिंह के गले में फंस गई। इसे निकालते समय उसकी अंगुलिया भी काट गई। गले में ज्यादा गहरा घाव है। गुरनाम सिंह ने प्रशासन से मांग की कि इस खून रूपी डोर पर पूर्ण तौर पर रोक लगाई जाए, ताकि लोगों को अपनी कीमती जानों से हाथ न धोना पड़े।

गले में लगे सात टांके

इमरजेंसी वार्ड में मरीज स्वराज सिंह का उपचार कर रहे डाक्टर रजत ने कहा कि उक्त मरीज के गले में चाइनीज डोर लगने से कट गया है और मरीज की हाथ की उंगलियां भी थोड़ी कटी हुई है। मरीज खतरे से बाहर से और मरीज के गले में सात के करीब टांके लगाए गए है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)