Pathankot City



सुजानपुर-अवैध माई¨नग की शिकायत पर जांच टीम ने मारा रावी दरिया में छापा

सुजानपुर-अवैध माई¨नग की शिकायत पर जांच टीम ने मारा रावी दरिया में छापा

सुजानपुर-अवैध माई¨नग की शिकायत पर जांच टीम ने मारा रावी दरिया में छापा

संवाद सूत्र, सुजानपुर: माधोपुर स्थित रावी दरिया में क्रशर मालिकों द्वारा अवैध तरीके से खनन करने पर अंकुश लगाने के लिए डीसी नीलिमा के निर्देशानुसार माई¨नग विभाग की ओर से रावी दरिया में छापा मारी की गई। रावी दरिया में अपनी टीम के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार यशपाल ¨सह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं जिला उपायुक्त को मिली शिकायत के अनुसार रावी दरिया में एक निजी क्रशर मालिक की ओर से पंजाब के एरिया में अवैध खनन किया जा रहा है। इसके चलते जिला उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर जिसमें पटवारी अमीर ¨सह, कश्मीरी लाल, कानुगओ रमेश चन्द्र, माई¨नग अधिकारी गगन ¨सह, एसआईपीओ. शिवदयाल ¨सह, माइ¨नग गार्ड कुलदीप ¨सह और पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच जांच की गई। उनका कहना था कि जिस जगह पर माई¨नग की जा रही थी वह जगह पंजाब के अधिकार क्षेत्र में न आकर जेएंडके में आता है। इस क्षेत्र में खड्ड़ों की बोली हो रखी है। उनके अधिकारी पर्ची काट कर कच्चा माल भर रहे हैं। उन्होने माल भर कर ले जा रहे टिप्परों की माइ¨नग पर्चियां चेक की। इसमें कुछ भी नाजायज नहीं है। यह लोग जेएंडके से कच्चा माल भर रहे हैं, जिस पर वह वहां की माई¨नग पर्ची काट फीस भर कर माल निकाल रहे हैं। उन्होने इसकी रिपोर्ट बना ली हैं, जिसे वह जिला उपायुक्त को भेज रहे है। वहीं मौके पर जेएंडके के अधिकारी भी आए और उनका भी कहना था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं है।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)