Pathankot City



वॉलीबाल में मनवाल व मामून की जीत

मनवाल व मामून की जीत

वॉलीबाल में मनवाल व मामून की जीत

जिला पठानकोट में जिला स्कूल खेल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से डीईओ (से) रविन्द्र कुमार व एईओ (खेल) नरेन्द्र लाल की देख-रेख में जिले में बनाए गए आठ जोनों पर लड़कों के जोन स्तरीय मुकाबले करवाए गए।

इसी कड़ी के तहत पठानकोट जोन-2 के मुकाबले रेहमा इंटरनेशनल स्कूल में एईओ (खेल) नरेन्द्र लाल की अध्यक्षता में हुए। इसमें स्कूल के ¨प्रसिपल बैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जोन स्तर पर खिलाड़ियों के कबड्डी व वॉलीबाल के मुकाबले करवाए गए। जानकारी देते हुए एईओ (खेल) नरेन्द्र लाल ने बताया कि पठानकोट जोन-2 के करवाए गए मुकाबलों के वॉलीवाल के अंडर-14 वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनवाल, अंडर-17 वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मामून व अंडर-19 वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनवाल विजयी रहा। कबड्डी के अंडर-14 व अंडर-17 वर्ग में एंजल्स पबिलक स्कूल मामून व अंडर-19 वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसरुप विजयी रहा।

इसी तरह भोआ जोन में वालीवाल के अंडर-14 वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरोट मेहरा, अंडर-17 में सरकारी हाई स्कूल राजपरुरा, अंडर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ, कबड्डी के अण्डर-14 व अंडर-17 वर्ग में सरकारी हाई स्कूल नंगल चौधरीया, अंडर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीड़ी खुरद विजयी रहे। धार जोन के वॉलीवाल के अंडर-17 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार, अंडर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊच्चा थड़ा, कबड्डी के अंडर-14 में सरकारी मिडल स्कूल डूंग, अंडर-17 में सरकारी हाई स्कूल दुख नियाली, अंडर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार कलां विजेता रहे। तारागढ़ जोन में वालीवाल में अंडर-14 में जीनियस पब्लिक स्कूल बकनौर, अंडर-17 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथलौर, अण्डर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ (लड़के), कबड्डी के अण्डर-14 में सरकारी मिडल स्कूल माजरा, अण्डर-17 में सरांश स्कूल तारागढ़ व अण्डर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ (लड़के) विजेता रहे। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को सभी 8 जोनों पर लड़कियों के मुकाबले होंगे।

इस अवसर पर रणजीत ¨सह, हरसिमरनजीत ¨सह, सीमां देवी, सुतीक्षण कुमार, अवतार ¨सह, कुलविन्द्र ¨सह, रविन्द्र कुमार, जगदीश राज, सुमित कुमार, गुरवंत कौर, शिखा गुप्ता, संजीव भार्गव, पवन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, संदीप डोगरा, दलबीर ¨सह आदि उपस्थित थे।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)