Pathankot City



मंडियों में 37520 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग

मंडियों में 37520 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग : डीसी

मंडियों में 37520 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग : डीसी

जिला की विभिन्न मंडियों में 1 मई तक खरीद एजेंसियों की और से 37520 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जानकारी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट श्रीमति नीलिमा ने दी। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद की गई फसल में पनग्रेन ने 14710 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 8781, पंजाब राज्य वेय¨रग हाउ¨सग कारपोरेशन ने 7240, पनसप ने 3461, पंजाब एग्रो ने 1537 तथा मार्कफेड ने 1630 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की।

डिप्टी कमिश्नर ने खरीद एजेंसियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि खरीद की गई गेहूं के लिफ्टिंग साथ के साथ करवाने के काम को वह यकीनी बनाएं, ताकि मंडियों में किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इतना ही नहीं उन्होंने समूह अधिकारियों को जहां अपनी हाजिरी यकीनी बनाने के लिए कहा वहीं किसानों को पैसों की अदायगी करने के काम में अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसका मौके पर हल किया जाए। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि मंडी में गेहूं को अच्छी तरह से सुखा कर लाएं ताकि उन्हें मंडियों में ज्यादा देर न बैठना पड़े।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)