Pathankot City



नितिन गौरव व पार्थ बने सर्वश्रेष्ठ तैराक

पार्थ बने सर्वश्रेष्ठ तैराक

नितिन गौरव व पार्थ बने सर्वश्रेष्ठ तैराक

मोंटेसरी कैंब्रिज स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन स्वी¨मग चैंपियनशिप के तीसरे दिन के मुकाबले बहुत रोमांचक रहे। बारिश की ठंडी फुहारों के बीच तीसरे दिन 34 इवेंट्स हुए, जिसके अंतर्गत एज ग्रुप 19, एज ग्रुप 17, एज ग्रुप 14, एज ग्रुप 11 के तैराकों ने 200 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 400 मीटर मैडले, 400 मीटर फ्री स्टाइल में भाग लिया। अंडर 14 ब्रेस्ट स्ट्रोक में मोंटेसरी कैंब्रिज स्कूल के समर्थन ने दूसरा, अंडर 19 मैडले रिले में शुभमदीप, अजितेश, दीप्तांशु, युवराज ने दूसरा, अंडर 14 मैडले रिले में रिनचन, मृदुल, समर्थन, दीक्षांत, सोनम ने दूसरा, अंडर 11 मैडले रिले में जिया, प्रकृति, अवनि, महक, अक्षिता ने दूसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।

सभी राज्यों से आए तैराकों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विधायक अमित विज ने विजयी खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया। वहीं उनके स्वागत में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुलिस डीएवी जालंधर को ट्रॉफी दी गई। प्रथम रनरअप टीम डीएवी पानीपत द्वितीय रनरअप बीएसएम बहादुरगढ़ को घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ तैराक का इनाम लड़कों में अंडर 19 नितिन त्यागी गेटवे इंटरनेशनल सोनीपत, अंडर 17 गौरव दहिया गेटवे इंटरनेशनल सोनीपत, अंडर 14 पार्थ आयशर स्कूल और अंडर 11 में वास्वत मॉडर्न विद्या निकेतन फरीदाबाद को मिला। प्रतियोगिता के अंत में विधायक अमित विज ने चेयरमैन विनोद महाजन और प्रधानाचार्या रश्मि आहलुवालिया को इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर बधाई दी।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)