Pathankot City



ट्रेन में बिना लाइसेंस सामान बेच रही पांच महिलाओं

ट्रेन में बिना लाइसेंस सामान बेच रही पांच महिलाओं पर मामला दर्ज

ट्रेन में बिना लाइसेंस सामान

आरपीएफ पठानकोट कैंट ने बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को ट्रेन में सामान बेच रही 5 महिलाओं पर मामला दर्ज किया।

पकड़ी गई महिलाओं पर रेलवे एक्ट की धारा 144 की उल्लंघना के तहत कार्रवाई करने के बाद उन्हें अगली कार्रवाई के लिए जमानत पर छोड़ दिया गया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान ज्योति, रतना, कमल, शोभा तथा मंजू अमरपुरा लुधियाना व रामा मंडी जालंधर के रुप में हुई है।

पोस्ट कमांडर पीके बोडहा ने बताया कि आरपीएफ पठानकोट कैंट टीम ने हापा से कटड़ा जाने वाली (12477) को जालंधर कैंट से पठानकोट कैंट तक चेक किया।

चे¨कग के दौरान उपरोक्त पकड़ी गई महिलाओं से जब उनका पहचान पत्र मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाई। इसके बाद इन सभी को पोस्ट पर लाया गया। पठानकोट कैंट पोस्ट पर इन सभी महिलाओं के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 144 की उल्लंघना के तहत मामला दर्ज किया गया।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)