जिले में शुक्रवार को सेहत कर्मियों, फ्रंट लाइन वारियर्स, बुजुर्ग व 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों वाले कुल 966 लोगों ने टीकाकरण करवाया। उधर, जिला सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 31 लोग पाजिटिव आए हैं। उन्हें विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इसी तरह आठ कोरोना पीड़ितों ने महामारी को मात दी है। जिन्हे सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बैंक के दो कर्मचारी आए पाजिटिव
नरोट जैमल सिंह स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके बाद बैंक को बंद कर दिया गया। बैंक को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा। डाक्टर रविकांत ने बताया कि बीती 17 मार्च को सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार को कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।