Pathankot City
पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने राज्य सरकार द्वारा रेगुलर किए जाने की मांग को लेकर अपनाई जा रही टाल-मटोल नीति के रोष स्वरुप पंजाब सरकार का पुतला फूंका। डिपो परिसर में आयोजित गेट रैली के दौरान उपस्थित सदस्यों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेताया कि यदि रेगुलर न किया तो वह अनिश्चतिकालीन हड़ाल पर चले जाएंगे।पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन के महासचिव कमल ज्योति ने बताया कि ठेका मुलाजम मोर्चा पंजाब के राज्य के नेता रेशम सिंह गिल के अनुसार समूह विभागां के ठेका कर्मियां को रेगुलर करने व नए खेती कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर 12 को पटियाला में धरना दिया था। वहां पर पटियाला प्रशासन ने उनकी मांगां को लेकर 18 मार्च को पंजाब रोडवेज मंत्री से बैठक निश्चित करवाई थी।लेकिन, 18 मार्च को यह कह कर बैठक रद्द कर दी गई तथा पटियाला प्रशासन ने अब 30 को मुख्यमंत्री पंजाब से बैठक करवाने की बात कही।
कहा कि पंजाब सरकार की इसी टालमटोल की नीति और बैठक न करने की नीति से दुखी होकर उन्हें आज अपनी मांगों को लेकर अर्थी फूंक प्रदर्शन करना पड़ा। कहा कि यदि मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से 30 मार्च को होने वाली बैठक में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह लोग अपना संघर्ष आगे भी जारी रखने पर विवश होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी काफी समय से नियमित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है। इसपर ध्यान दिया जाए। इस दौरान उनके साथ यूनियन के समूह सदस्य भी मौजूद थे।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()