वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर न करें बात

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल भनवाल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन अवतार सिंह कोहाल ने की । सेमिनार में विशेष रूप से ट्रैफिक मार्शल विजय पासी उपस्थित हुए। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह व विजय पासी ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देशभर में सड़क दुर्घटना में डेढ़ लाख लोग जान गंवा चुके हैं। अगर हम सड़क सुरक्षा नियमों का सही ढंग से पालन करें तो दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोक सकते हैं। पासी ने कहा कि कोई भी गाड़ी चलाने से पहले हमें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि बिना ड्राइविग लाइसेंस और बिना जरूरी कागजात के वाहन न चलाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *