Pathankot City
व्यापार मंडल मामून की बैठक चेयरमैन दलबीर सिंह, महासचिव केशव अग्रवाल, सेक्रेटरी घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। विचार विमर्श के बाद मामून बाजार स्थित रेहड़ी, फड़ी वालों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। इसमें व्यापार मंडल मामून के अध्यक्ष संजीव महाजन, पीआरओ मनजीत गिल, कैशियर सुदेश सोनू, सन्नी खजुरिया, अतुल शर्मा बब्बल व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश कुमार, मनजीत बल्ली विशेष रूप से पहुंचे। संजीव महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए प्रशासन को सख्त होना होगा। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-फड़ी वाले हर बाजार की रौनक होते हैं, लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि रेहड़ी-फड़ी वाले बिना मास्क के होते हैं और यहां ग्राहकों की भीड़ भी रहती है, जिससे फिजीकल डिस्टेंसिग के नियमों की भी अवहेलना होती है। इसी के साथ उन्होंने फास्ट फूड व खाने-पीने का सामान बेचने वालों को ग्लव्स पहनने के लिए भी कहा। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी से सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को सचेत किया सभी रेहड़ी-फड़ी वालों ने इन हिदायतों का पालन करने का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया। इस मौके रमेश, सन्नी शर्मा, विजय कुमार, अश्विनी सोनू, मुल्ख राज, राजू, रामदास, कैलाश, बोधराज, मोहम्मद रफीक, राजकुमार, मोहम्मद अफाक, कमलेश, दानू, मुंशी आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()