Pathankot City



आनलाइन 45 हजार की ठगी करने वाला मथुरा के देवसेरस से काबू

Local News and Events

thousand-was-controlled

तीन माह से आरोपी की हो रही थी तलाश, मामून पुलिस और साइबर सैल की टीम 4 दिनाें से यूपी में थी

मामून कैंट स्थित 26 पंजाब बटालियन में तैनात हवलदार से आनलाइन 45 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति फजरू को यूपी के मथुरा जिले के गांव देवसेरस से उसके घर से गिरफ्तार किया है। मामून पुलिस और जिला साइबर सैल की टीम ने 3 महीने की मशक्कत के बाद शातिर को पकड़ा। इसके लिए मामून पुलिस और साइबर सैल की टीम पिछले 4 दिनाें से यूपी में थी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आरोपी विभिन्न राज्यों के कई लोगों से ठगी कर चुका है। इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। ताकि व्यक्ति से पैसों की रिकवरी की जा सके।

आरोपी के पास मिले 10 सिम, 1500 लोगों से रोजाना करता था बात

थाना प्रभारी नवीदप शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया अाराेपी ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना है। पकड़े गए व्यक्ति के पास 10 सिम कार्ड भी मिले हैं, जोकि अलग-अलग नाम से हैं। यह रोजाना इन 10 सिम के माध्यम से 1500 से अधिक लोगों को फोन कर ठगी करने को निशाना बनाता था।

हवलदार जगदेव सिंह से ऐसे की थी ठगी

एसएचओ मामून कैंट नवदीप शर्मा ने बताया कि नवंबर 2020 को मामून कैंट स्थित 26 पंजाब बटालियन में तैनात हवलदार जगदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था उक्त व्यक्ति फजरू ने उसे फोन कर खुद को उसका दोस्त राहुल बताया। जिसने कहा कि उसके घर में कोई प्राब्लम है। 45 हजार रुपए की जरूरत है। उसने यूनिट में पता करवाया तो उसे पता चला कि उसका साथी राहुल छुट्टी पर गया हुआ है।

उसने मोबाइल फोन पर बताए बैंक अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। उसे बाद में पता चला कि यह अकाउंट नंबर किसी और व्यक्ति का है। जिसने धोखे के उससे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए हैं। थाना शाहपुरकंडी में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)