Pathankot City
हाऊसिग बोर्ड कालोनी में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बेड पर पड़ी हुई थी और उसके नाक से खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि ये महिला कालोनी में पिछले करीब सात वर्षों से रह रही थी। उसकी पहचान कमलेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अकसर ही उक्त महिला अपना दरवाजा बंद रखती थी और आसपास के लोगों से भी उसकी कम ही बातचीत करती थी।
सात साल पहले हिमाचल प्रदेश से पठानकोट रहने आई थी कमलेश
महिला के मोबाइल पर पांच-छह मिस काल आई
मामले की जांच कर रहे थाना डिवीजन नंबर-2 के एएसआइ बलविद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ कर इस संदिग्ध मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला का मोबाइल भी पुलिस की ओर से कब्जे में लिया गया है जिस पर पांच से छह मिस कॉल आई हुई है। मोबाइल को खोल कर इन नंबरों पर संपर्क किया गया है कि पर उक्त नंबरों पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने महिला की लाश की शिनाख्त हेतु सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में उसे अगले 72 घंटे के लिए रखवाया है।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()