Pathankot City
रेलवे की ओर से जम्मू से दिल्ली की ओर जाने के लिए दस अप्रैल से सात जोड़ी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्रालय की ओर से लंबी दूरी की 68 ट्रेनें शुरू करने की सूचि जारी की गई है। जिसके तहत फिरोजपुर मंडल के अधीन जम्मू से दिल्ली के लिए सात जोड़ी ट्रेनें शामिल की गई हैं।
रेलवे की ओर से 10 अप्रैल से ट्रेन नंबर 12208/07 जम्मूतवी से काठगोदाम, ट्रेन नंबर-12470/69 जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन, ट्रेन नंबर-12492/91 जम्मूतवी से बरौनी, ट्रेन नंबर-14033/34 पुरानी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर-14503/04 कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा,
ट्रेन नंबर-14612/11 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गाजीपुर सिटी इसके साथ ही सिटी स्टेशन से भी ट्रेन नंबर- 22429/30 नई दिल्ली से पठानकोट को भी शुरू किया जाएगा। जम्मू व श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली ट्रेनों का पठानकोट कैंट में ठहराव किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान बंद पड़ी ट्रेन को रेलवे की ओर से धीरे-धीरे रवाना किया जा रहा है। इसमें दस अप्रैल को सात जोड़ी नई ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यात्री इसमें अपनी टिकट आनलाइन व काउंटर पर बुकिंग करवा सकते हैं। नई चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग की जा रही है।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()