Pathankot City
स्थानीय मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम लमीनी (पठानकोट) में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। फाइनल रिहर्सल को देखने के लिए विशेष तौर पर डीसी संयम अग्रवाल, एडीसी सुरेद्र सिंह, एसडीएम गुरशरण सिंह ढिल्लों, तहसीलदार अरविद प्रकाश वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी मनमोहन सारंगल, सहायक सिविल सर्जन डाक्टर आदिति सलारिया व लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। संयम अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली विद्यार्थियों व पुलिस जवानों द्वारा दी जाने वाली सलामी कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया है। सभी ने बड़ी मेहनत कर अपने काम को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना की वजह से कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार सभ्याचारक व पीटी शो आयोजित नहीं किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()