Pathankot City
जिला पुलिस ने शुक्रवार को गांव कीड़िया और दतियाल में चल रहे दो क्रेशरों पर रेड की। पुलिस को सूचना थी कि इन दो स्थानों पर चल रहे कुछेक प्रभावशाली लोगों के क्रेशरों पर अवैध रूप से खनन कर और सरकार की गाइडलाइन के बावजूद अतिरिक्त स्टाक है। इसी पर तारागढ़ पुलिस और नरोट जैमल सिंह पुलिस ने एसपी गुरविद्र सिंह और एएसपी आदित्य के नेतृत्व में पुलिस को साथ लेकर रेड की। रिकार्ड को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया गया। पता चला है कि इस रेड के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर 11 टिप्पर, पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को भी कब्जे में लिया है। फिलहाल जांच चल रही है और खबर खिले जाने ते कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।
0 Views