पेट्रोल-डीजल के रेट में हुई बढ़ोतरी पर कांग्रेस उतरी सड़कों पर, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी को लेकर वीरवार को जिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। पठानकोट में विधायक अमित विज के नेतृत्व में कांग्रेस की लीडरशिप ने पटेल चौक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार का पुतला फूंका।उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी किए जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधायक अमित विज व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बैंस ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के रेट आज आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार इसे कम करने की बजाए और बढ़ा रही है।कहा कि पहले ही काला कृषि कानून लाकर किसानों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही मोदी सरकार की ओर से अब पेट्रोल और डीजल के दामां में रिकार्ड बढ़ोतरी करके गरीबों से उनका निबाला छीन रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के रेटों पर ही अन्य चीजों की दरे तय होती हैं। इनके रेट बढ़ने से दूसरी जरूरी वस्तुएं के दाम भी बढ़ जाते हैं। केंद्र सरकार देश में महंगाई कम करने का दम भरती है, जब कि पेट्रोल और डीजल के रेट आज देश में रिकार्ड बढ़ोतरी स्तर पर पहुंच चुके हैं। इससे न कि किसान, मजदूर परेशान हैं बल्कि आम जन भी इससे खासे परेशान हैं। इसका सीधा प्रभाव आम जन की जेब पर जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि कितने ही किसान इस रोष प्रदर्शन में शहीद हो चुके हैं, उनको लेकर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई आंसू नहीं निकला है। मौके पर पूर्व एमसी राकेश बबली, पूर्व एमसी अजय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश महाजन भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

47 − 45 =

Scroll to Top