Pathankot City
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 12 जत्थेबंदियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कृषि कानूनों के विरोध में वीरवार दोपहर 2 बजे सुजानपुर के पुल नंबर-पांच से एक पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जोकि विभिन्न बाजारों से होते हुए सुजानपुर में ही संपन्न होगी। इसी प्रकार एक मोटर साइकिल रैली का आयोजन 12 फरवरी को किया जाएगा, जोकि सुबह 10 बजे पठानकोट टैंक चौक से शुरू होगी। किसान प्रतिनिधि गुरदयाल सिंह ने बताया कि इसके बाद यह रैली अबरोल नगर, इंदिरा कालोनी, आनंदपुर रड्डा, सिविल अस्पताल, शाहपुर चौक, मिशन रोड, डलहौजी रोड, अजय अस्पताल, एक्साइज कार्यालय, पीर बाबा चौक, ढांगू रोड, एयरफोर्स चौक, लाइटों वाले चौक में होती हुई वाल्मीकि चौक में संपन्न की जाएगी। इस मौके पर किसान नेता जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, केवल सिंह, गुरनाम सिंह, नत्था सिंह, केवल कालिया, कामरेड इकबाल सिंह, सत्या देवी सैनी, अश्वनी कुमार, कामरेड शिवकुमार, बलकार सिंह, कामरेड सिमरजीत सिंह, धर्मजीत सिंह, मंगल सिंह, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह, निहंग सिंह, जगबीर सिंह व इकबाल सिंह आदि उपस्थित थे।
खाताधारकों ने विधायक विज व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के घर के बाहर दिया धरना
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()