Pathankot City



तिरंगा यात्रा निकालने वाले हिदू सुरक्षा समिति के चेयरमैन को किया नजरबंद

तिरंगा यात्रा

police-arrested-house

आतंकवाद के खिलाफ सुजानपुर से अमृतसर तक तिरंगा यात्रा निकालने वाले अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति के चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास को नजरबंद कर किया। प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास ने कहा कि प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वह आवाज को दबा नहीं सकती। समिति ने 12 जुलाई को आतंकवाद के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन के चलते अनुमति नहीं दी। उनकी लड़ाई आतंकवाद तथा नशे के खिलाफ जारी रहेगी। प्रशासन तथा सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन वह अपनी इस जंग को जारी रखेंगे। अब इस तिरंगा यात्रा के लिए जल्दी अगले शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। पंजाब में भारत का दुश्मन देश पाकिस्तान पिछले काफी लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। किसी भी कीमत पर पंजाब में उस काले दौर की वापसी नहीं होने दी जाएगी। पंजाब की जनता अमन चाहती है, लेकिन देश विरोधी ताकतें पंजाब में फिर आतंकवाद को पुनर्जीवित करना चाहती हैं। जिसे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर पुनीत सिंह, यूथ अध्यक्ष विक्की ठाकुर, जिला महासचिव बिट्टा बाबा , जिला सचिव राकेश सलगोत्रा, अश्विनी कुमार, मोनू कुमार, आशू शर्मा आदि उपस्थित थे।

डीएसपी धार ठाकुर रविद्र सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा की अनुमति न मिलने के कारण सुरेंद्र मन्हास को घर में नजरबंद किया गया था। सरकार की और से उन्हें दो कर्मियों की दी गई सुरक्षा के अलावा दो अन्य स्टाफ को उनके घर के बाहर तैनात किया गया था ताकि वह यात्रा निकालने की कोशिश न कर सकें। बाद दोपहर घर के बाहर खड़े तैनात सब इंस्पेक्टर और एएसआई वापस ड्यूटी पर चले गए।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)