Pathankot City
कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनें फिर से पटड़ी पर दौड़ना शुरु हो गई हैं। फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा 5 फरवरी को विभिन्न स्टेशनों से 40 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत पठानकोट सिटी से चलने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनें शामिल है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति ठीक रही तो इसी महीने और पैसेंजर ट्रेनें चलाकर दैनिक यात्रियों को राहत प्रदान की जाएगी।फिलहाल शुरु की गई पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मेल/ एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा। पठानकोट कर्मशियल ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष
मार्च महीने में पठानकोट से चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियों को बंद कर दिया गया था। पिछले महीने मंडल ने सिटी स्टेशन से चलने वाली 54 पैसेंजर ट्रेनों में से चार ट्रेनों को शुरु कर यात्रियों को राहत पहुंचाई थी। जिसमें बढ़ोतरी करते हुए 5 अप्रैल से तीन और पैसेंजर ट्रेनें चलाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत सोमवार से जालंधर, बैजनाथ व अमृतसर के लिए 1-1 पैसेंजर ट्रेन फिर से ट्रैक पर दौड़ना शुरु हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल को पठानकोट से सुबह 5:15 बजे (04460)ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना होगी जो 8:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ट्रेन पहले की भांति सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार पठानकोट से बैजनाथ के लिए (04647) सुबह 8:45 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।जबकि, जालंधर के लिए (04647) सुबह 5:35 बजे चलने के बाद 8:35 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी। ट्रेन चलने से यात्री काफी खुश हैं। उनका कहना है कि कोरोना के कारण उनको बसों या निजी वाहनों से जाना पड़ता था।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()