Pathankot City



भट्ठा मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Local News and Events

Local News and Events

भट्ठा मजदूरों की मांगों को लेकर लाल झंडा पंजाब भट्ठा लेबर यूनियन जिला पठानकोट के नेतृत्व में 19 अप्रैल को जिला हेडक्वार्टर में विशाल धरना दिया जाएगा। अगर समझोता न हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। यह बात लाल झंडा पंजाब भट्ठा लेबर यूनियन के महासचिव कामरेड शिवकुमार ने मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि भट्ठा मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी करने, जमादारों को पूरी जमादारी कमीशन दी जाए। मजदूरों के लिए पक्के क्वार्टर बिजली पानी और शौचालय का प्रबंध किया जाए। मजदूरों के बच्चों के लिए भट्ठों के नजदीक आंगनबाड़ी सेंटर और कम से कम प्राइमरी स्कूल खोले जाएं। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर लाल झंडा पंजाब भट्ठा लेबर यूनियन की तरफ से एक मांगपत्र 18 मार्च को भट्ठा मालिकों और असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को दिया था। जिला लेबर अफसर ने मांग पत्र के निपटारे के लिए आज तक तीन बार मीटिग का समय दिया है। आज तीसरी तारीख पर भट्ठा मालिक एसोसिएशन के जिला प्रधान राजपाल गुप्ता और महासचिव संजीव अग्रवाल हाजिर हुए। पर जिला पठानकोट के बाकी भट्ठा मालिकों ने मीटिग को जरूरी नहीं समझा। उन्होंने बताया कि मजदूरों की तरफ से कामरेड नत्था सिंह, शिवकुमार मनहरण और अलग-अलग भक्तों के जमादार और मजदूर लगातार असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के आदेशानुसार बैठक में हाजिर हो रहे हैं। भट्ठा मालिक जानबूझकर समझोते को टालने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के रोष के चलते मजबूरन फैसला किया गया है कि 18 अप्रैल को कच्ची ईंट बनाने का काम करने वाले मजदूर पानी नहीं लगाएंगे और पक्की ईटों की निकासी और लोड अनलोड वाले 19 अप्रैल को परिवार समेत जिला हेडक्वार्टर में विशाल रोष प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर रामदयाल, आनंद पटेल, रवि कुमार, सुनील कुमार, रामानंद, जम्मू लाल, राजू साहू, रामलाल, महेश कुमार, हंसराज, सोहनलाल, संत राम आदि उपस्थित थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)