Pathankot City



शिक्षा सचिव को भाई डोगरी, कहा, बड़ी मीठी है भाषा

Local News and Events

inspect-the-schools

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग चंडीगढ़ के सचिव कृष्ण कुमार की ओर से मंगलवार को जिला पठानकोट के अधीन आते दर्जनों स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जहां एक ओर उनकी ओर से अध्यापकों के साथ बैठकें की वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों से भी अलग-अलग रू-ब-रू हुए, ताकि बच्चों की प्रतिभा को और तराशा जा सके।

शिक्षा सचिव के इस दौरे के दौरान सबसे रोचक कड़ी उस समय रही जब वे पंजाब स्कूलों का दौरा करते हुए, भोआ से चकराल जाते समय जम्मू कश्मीर की सीमा पर स्थित ओल्ड रामनगर (कठुआ-जम्मू व कश्मीर) के एक प्राइमरी स्कूल में चले गए। हालांकि जैसे ही शिक्षा सचिव स्कूल में पहुंचे तो उन्हें इस बात का आभास हो गया कि ये स्कूल पंजाब की परिधि से बाहर हैं परंतु वहां बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाई जा रही डोगरी को सुनने के लिए वे अध्यापक से मिले।

डोगरी ने किया आकर्षित

अध्यापक धीरज कुमार से करीब 20 मिनट तक शिक्षा सचिव ने बातचीत की । अध्यापक ने उन्हें बताया कि उनके स्कूल में कुल 14 विद्यार्थी हैं। इन सभी विद्यार्थियों की ओर से डोगरी विषय को लिया गया है। इस दौरान अध्यापक तथा बच्चों ने शिक्षा सचिव को डोगरी की किताब पढ़ कर व कविताएं भी सुनाई। इसके बाद शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस डोगरी को बेहद मीठा विषय बताते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा टिप्स भी दिये।

कम अंक पाने वाले बच्चों पर दें शिक्षक खास ध्यान शिक्षा सचिव पठानकोट की ओर से स्कूलों का दौरा करने तथा उनके साथ बैठक करने के दौरान जहां एक ओर विद्यार्थियों की संख्या पर बात की गई वहीं दूसरी ओर 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सुबह-शाम अधिक से अधिक दोहराई करवाए जाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही अध्यापकों को कहा गया कि वे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ प्रिंटेड मैटीरियल की पूर्ति करवाए जाने, ईच वन आसक वन,विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रोजेक्टरों या एलईडी के माध्यम से पंजाब एजुकेयर एप का अधिक से अधिक प्रयोग किये जाने के लिए प्रेरित किया।

इन-इन स्कूलों का किया दौरा-

शिक्षा सचिव सुबह 10 बजे सर्वप्रथम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल कौंतरपुर पहुंचे। इसके बाद वे सरकारी हाई स्कूल बारठ साहब, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल बारठ साहिब, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल भोआ, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल भोआ, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चकराल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीड़ी खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल मैहरा कलां का दौरा किया गया। शिक्षा सचिव की ओर से इन स्कूलों में स्कूलों में किये जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

प्री बोर्ड की परीक्षाओं का भी लिया जायजा

इस दौरान उनकी ओर से इन स्कूलों में चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया गया तथा अध्यापकों को मिशन शत-प्रतिशत के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर इंग्लिश बूस्टर क्लब, बड्डी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल मुहिम, लीगल लिटरेसी क्लब, इलक्ट्रोल लिस्ट्रेसी क्लब, गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल, मशाल प्रोजैक्ट और लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, नाबार्ड के अंतर्गत निर्माण अधीन नए कमरों की जानकारी ली गई। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत करवाएं अध्यापक

शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने इस दौरे के दौरान जहां एक ओर समस्त स्कूल मुखियों को कहा कि वे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में आ सकें। उनकी ओर से स्कूल मुखियों को स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए प्रोजेक्टरों, एलइडी तथा पंजाब एजुकेयर का अधिक से अधिक प्रयोग किये जाने के लिए भी कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


0 Comments


    Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)