Pathankot City
दो साल पहले आरबीआइ की ओर से सर्कुलर जारी कर एक लाख से अधिक खाता धारकों के पैसे की निकासी पर लगाई गई रोक खाताधारक परेशान हैं। अब खाताधारकों ने फैसला लिया है कि आठ मार्च को चंडीगढ़ में विधानसभा के बाहर धरना देंगे। इस धरने में खाताधारकों की ओर से तीन बसों में सवार होकर खाताधारक चंडीगढ़ जाएंगे। चल रहे विधानसभा सत्र के बाहर अपने दो सालों से पैसे की निकासी न होने के कारण रोष जताएंगे। हिदू बैंक खाताधारक संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत प्रिस बाली व महासचिव बीआर गर्ग ने बताया कि दो सालों से वे अपने ही पैसे क लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। विधायक अमित विज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित अन्य राजनेताओं को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जा चुका है, परंतु हर बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है। बाद में इसका कोई निवारण नहीं किया जा रहा।
Copyright © 2021 About Pathankot | Website by RankSmartz ()