Pathankot City
पठानकोट-जम्मू हाईवे पर मलिकपुर के पास तेज रफ्तार ट्राले के ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके टायरों में फंसी बजरी को निकाल रहे युवक को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रमन कुमार (38) गांव भटोआ का रहने वाला था। हादसे के बाद ट्राले के ड्राइवर ने हड़बड़ाहट में आगे खड़े ट्राले में टक्कर मार दी। उसके बाद ट्राला खड़ा कर मौके से भाग निकला।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर सुजानपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। तारागढ़ के गांव भटोआ के रहने वाले दर्शन कुमार ने पुलिस को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा बेटा रमन कुमार शादीशुदा था। बीते दिन वह रमन कुमार के साथ कीड़िया से ट्रक में क्रैशर लोड करके अमृतसर जा रहा था। वे मलिकपुर के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो रमन कुमार ने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया और ट्रक के टायरों में फंसी हुई बजरी लोहे की कुंडी से निकालने लगा।
दर्शन कुमार ने बताया कि वह भी नजदीक ही खड़ा था। उसके देखते ही देखते सुजानपुर साइड से आए तेज रफ्तार ट्राले के ड्राइवर ने रमन कुमार कुचलते हुए उसके ऊपर से ट्राला निकालकर ले गया। रमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ने ट्राला कुछ दूर आगे जाकर अपनी साइड खड़े ट्राले को टक्कर मार दी और ट्राला खड़ा कर मौके से भाग गया।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()