Pathankot City



मेयर पद के दावेदारों की फेहरिस्त बढ़ी, जाखड़ ने चुनाव कराया पोस्टपोन

Local News and Events

jakhar-held-the-postpone-election

विधायक अपने खास पार्षदों के साथ दिनभर चंडीगढ़ में डेरा डाले रहे, बोले-जल्द अगली डेट तय की जाएगी, सुजानपुर नगर कौंसिल के प्रधान का चुनाव भी टला कई जगहों पर मेयर के चुनाव होने पठानकोट नगर निगम में मेयर पद के लिए किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण 15 अप्रैल को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया। उधर, सुजानपुर नगर कौंसिल के प्रधान के नाम पर भी पेंच फंसा हुआ है। मेयर के नाम का मामला पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ के दरबार में पहुंचा हुआ है। जालंधर डिवीजन के कमिश्नर ने वीरवार को मेयर का चुनाव और पार्षदों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम रखा था। नगर निगम पठानकोट का चुनाव पांच बार जीते पन्ना लाल भाटिया को मेयर बनाने के लिए चर्चाएं चल रही थी। मेयर के नाम पर चुनाव जीते कांग्रेस पार्टी के 36 पार्षदों से फिलहाल सलाह-मशविरा अभी तक पार्टी स्तर पर नहीं किया गया है। विधायक अमित विज कुछ खास पार्षदों के साथ बुधवार को दिनभर चंडीगढ़ में डेरा डाले रहे। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ से मुलाकात भी की लेकिन मेयर पद के दावेदारों की फेहरिस्त बढ़ गई है। पता चला है कि नितिन महाजन लाडी और गौरव वडैहरा नेे भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी गई है। मेयर पद के दावेदारों के अधिक नाम सामने आने पर मेयर का चुनाव उलझ गया है और आखिरी वक्त तक पार्टी हाईकमान फैसला नहीं कर सकी है जिस कारण चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

चंडीगढ़ में बैठे विधायक अमित विज से पूछने पर उनका कहना था कि पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से चुनाव पोस्टपोन कराया गया है, जल्दी ही अगली तारीख निश्चित की जाएगी। चुनाव स्थगित क्यों करना पड़ा, इसके जवाब में विधायक का कहना था कि कई जगह मेयर के चुनाव हो रहे हैं, मंडियों में गेहूं खरीद भी चल रही है इसलिए पार्टी प्रधान ने चुनाव पोस्टपोन कराया है जल्द ही अगली डेट रखी जाएगी। उधर शाम को कांग्रेस के सभी पार्षदों को मेयर के चुनाव स्थगित करने संबंधी जानकारी दे दी गई। चुनाव स्थगित करने को लेकर कारण यही बताया जाता रहा कि मेयर के नाम पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है।

कांग्रेस में अंतर्कलह चल रही है, 5 साल शहर को कैसे चलाएंगे : रोहित पुरी

नगर निगम मेयर का चुनाव स्थगित किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है। भाजपा के मंडल प्रधान रोहित पुरी का कहना है कि कांग्रेस के 36 कारपोरेट जीत कर आए हैं फिर भी मेयर नहीं बना पा रहे हैं। रोहित पुरी ने कहा कि कांग्रेस में आपस में लड़ाई चल रही है अभी क्लियर नहीं सुन पा रहे हैं तो अगले 5 साल शहर को कैसे चलाएंगे।

बता दें कि 2011 में कारपोरेशन बनने के बाद पठानकोट मेयर का यह दूसरा चुनाव है। पहले में 2016 में भाजपा ने सर्वसहमति से अनिल वासुदेवा को मेयर चुना था। इस बार कांग्रेस पार्टी ने निगम में जिस प्रकार 50 में 36 सीटें जीतकर रिकार्ड बनाया, एक आजाद का भी कांग्रेस को ही समर्थन है, उससे माना जा रहा था कि सभी की सहमति से मेयर चुन लिया जाएगा लेकिन असहमति बढ़ गई है।

सुजानपुर में बबली महाजन और अनुराधा बाली के बीच प्रधान पद की दावेदारी
15 अप्रैल को सुजानपुर नगर कौंसिल के प्रधान का चुनाव भी टाल दिया गया। वहां विनय महाजन की पत्नी बबली महाजन और अनुराधा बाली के बीच प्रधान पद के लिए दावेदारी है। सुजानपुर नगर कौंसिल के 15 वार्डों में 9 कांग्रेस, और भाजपा के 6 पार्षद जीतकर आए हैं। चुनाव जीतने वाले आजाद प्रत्याशी सुरिंदर मनहास बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)