Pathankot City



बीडीपीओ धारकलां का कार्यालय हार्वेस्टिंग सुविधा से महरूम

Local News and Events

facility-of-bdpo-holder

कंडी एरिया में लगातार गिरता जल स्तर आने वाले समय में चिता का कारण बन सकता है। इस लिए सरकार को इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए। वहीं आम जन भी इसमें भागीदार बनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। धार एरिया के अधीन आती सरकारी इमारतों में अभी तक बरसाती पानी को स्टोर करने के लिए रेन हार्वेस्टिंग नहीं है। इस कारण हर बार बरसाती पानी व्यर्थ बह जाता है। क्षेत्र का बीडीपीओ धारकलां का कार्यलय भी हार्वेस्टिंग सुविधा से महरूम है। बीडीपीओ धारकलां के कार्यलय में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधा न होने के कारण हर वर्ष

बरसात में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम होने से यहां बारिश के पानी को बचाकर अन्य कार्यो में इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं जलस्तर को भी नियंत्रण रखने में काफी मदद मिल सकती है। हालांकि, सरकार द्वारा पानी की बचत को लेकर मुहिम शुरू की गई है, लेकिन इसे अमलीजामा कब पहनाया जाएगा। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। कार्यलय में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम न होने के कारण बरसात का पानी खुले में ही इधर-उधर निकल कर बेकार हो जाता है। ग्राम पंचायत धार कलां के सरपंच गणेश चाटक, सरपंच सुकरेत बलवान

सिंह भानु, सरपंच दुनेरा राजेश कुमार राजू, सरपंच पजालां करनैल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में पीने वाले पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर सरकार योजनाएं तो बना रही है, लेकिन इसे अमलीजामा पहनाने पर कोई ठोस योजना नहीं बन रही है। उन्होंने कहा की कम से कम सरकारी इमारतों में तो इसकी पहल होनी चाहिए, ताकि बरसात के पानी को बचाकर इसे अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बढ़ रही पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए इस तरीके की आवश्यकता है। इसलिए सरकार को

इस तरफ ध्यान देना चाहिए और वाटर हार्वेस्टिग जहां पर जरूरी होना चाहिए, ताकि आने वाले समय में पानी को बचाया जा सके।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)