Pathankot City
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का धन संग्रह अभियान पूरे क्षेत्र में चल रहा है। ट्रस्ट के माधोपुर मंडल के संयोजक बलबीर सूर्यवंशी ने बताया कि गांव माधोपुर जैनी, सदोडी, थरियाल, झझेली, बडोई में कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित कर रहे हैं। इसी के तहत गांव थरियाल निवासी अमरती देवी व प्रवीण कुमार ने 5100 रुपये की सहयोग राशि दी। इस मौके पर दिनेश जग्गी, रमण सिंह, सुरजीत सिंह, रंजीत सोनू शामलाल, सूरज सलारिया, सेवाराम, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()