Pathankot City
गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति की बैठक पठानकोट में महंत सांवरिया दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति आर्गेनाइजर पुरुषोत्तम भजूरा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाराज की सात अप्रैल को धार्मिक शोभायात्रा डीसी पठानकोट के आदेशों के अनुसार होगी। शोभायात्रा में शामिल होने वाली सभी संगत मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखे। शोभायात्रा में संगत को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा क्योंकि बचाव में ही बचाव है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा भरोली से शुरू होगी और वाल्मीकि चौक में
इसका विधायक अमित विज स्वागत करेंगे। रास्ते में विभिन्न संस्थाओं के सदस्य शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा करेंगे। शोभायात्रा में पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से भारी संख्या में संगत भाग लेगी। इस मौके पर पूर्व एसपी रेलवे दर्शन कुमार, मास्टर जनकराज, रमेश मीरथल, मास्टर सुदर्शन, हेमराज, वजीर चंद, डाक्टर कृपाल चंद, रामदास, विनय टेकराम, विनोद जगोत्रा, सुरजीत, प्रभदयाल, वीरकर्ण, प्रीतम, रजिद्र कुमार, प्रिस, रोहित पप्पा, ओम प्रकाश, रूलदू, राजेश, मदन लाल, हरबंस लाल, मास्टर मनोहर लाल, हरदीप कुमार, पवन, वीना, कंसो, सृष्टा, अलका, रेखा, बिशन आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()