शहर के प्रवेश द्वार काठ वाला पुल चौक पर सड़क के बीच पड़े गड्ढों के कारण वाहन चालक परेशान हैं। वहीं राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कुछ नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है। सड़क पर एक दम से गड्ढों आ जाने के कारण कई बार तेज गति से आ रहे वाहन चालकों का नियंत्रण बिगड़ जाता है, जिससे हर वक्त हादसा होने का खतरा बना रहता है। जालंधर-जम्मू व अमृतसर से आने वाले वाहन चालकों को शहर के एंट्रेस प्वाइंट काठ वाला पुल से होकर गुजरना पड़ता है। करीब दो महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने जिला कोर्ट कांप्लेक्स से काठ वाला पुल तक सड़क का निर्माण करवा दिया था। लेकिन चौक पर तारकोल नहीं डाली, जिस कारण वहां सड़क की हालत खराब हो चुकी है। तारकोल को आरसीसी से मिलाने वाले प्वाइंट पर तो गड्ढों की भरमार हो चुकी है जो वाहन चालकों के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रही है। गड्ढों के कारण आए दिन कोई न कोई वाहन चालक पैदल चलने वालों से टकरा जाता है। मार्ग से गुजरने वाले पूर्व सरपंच ठाकुर मान सिंह, साहिल शर्मा, निखिल कुमार, संदीप प्रकाश आदि ने कहा कि कहने को काठ वाला पुल शहर का एंट्रेस प्वइंट हैं, लेकिन यहां रोड के बीचो-बीच पड़े गड्ढे लोगों का स्वागत करते हैं। दो महीने पहले विभाग ने सड़क का निर्माण भी करवाया था, परंतु उक्त चौक को ठीक नहीं किया गया। अधिकारियों का कहना था कि होटल यू नाइट से लेकर काठ वाला पुल तक दूसरे ठेकेदार के पास ठेका है। लिहाजा बहुत जल्द यहां तक नई सड़क बना दी जाएगी, लेकिन दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है, अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। फरवरी में भी मौसम के चलते तारकोल डलना मुश्किल दिख रहा है।