Pathankot City
विदेश जाकर पढ़ाई तथा नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं का सपना अब रोजगार कार्यालय की ओर से पूरा किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय में युवाओं के लगातार बढ़ते रुझान को देखते हुए जिला पठानकोट में फारन स्टडी तथा फारन प्लेसमेंट सेल शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेल के तहत विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को जहां एक ओर अपनी पढ़ाई के तहत रोजगार संबंधी जागरूक किया जाएगा वहीं दूसरी ओर युवाओं की ओर से कौन सा कोर्स किया जाना है अथवा किस विषय की पढ़ाई की जानी है, इस संबंधी भी विस्तार से जागरूक किया जाएगा। रोजगार कार्यालय की ओर से इसका पहला राउंड शुरू कर दिया गया है जोकि आगामी 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा।
पहले राउंड में 45 युवाओं ने किया आवेदन, 10 पाए गए लीगल
रोजगार कार्यालय की ओर से विदेश जाने तथा विदेश में नौकरी के लिए प्लेसमेंट सेल शुरू किए जाने के बाद अभी तक कुल 45 युवाओं ने रोजगार कार्यालय के लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवाई है। परंतु इसमें से स्क्रूटनी के दौरान सिर्फ 10 युवा ही लीगल पाए गए हैं। गूगल लिक पर उन सभी को अवैध करार कर दिया गया है जोकि विदेश जाने तथा नौकरी करने के लिए अपनी बेसिक क्वालिफिकेशन तक पूरा नहीं करते थे। शेष सभी को कार्यालय की ओर से आगामी दिशा निर्देश देना शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक माह में इसका एक-एक राउंड करवाया जाएगा।
एक दिन के लिए चंडीगढ़ में की जाएगी काउंसलिंग
जिला रोजगार अफसर गुरमेल सिंह ने कहा कि जो युवा वैध पाए गए हैं, उन सभी की काउंसलिंग सरकारी स्तर पर पूरी तरह से निश्शुल्क होगी। इन सभी की आगामी 23 मार्च को सरकारी खर्चे पर चंडीगढ़ में एक दिन की काउंसलिंग होगी। इस दौरान युवा हर तरह का सवाल-जवाब कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही उन्हें उनके रुझान के अनुसार किस यूनिवर्सिटी में कौन सा कोर्स रहेगा, इन सभी पहलुओं की भी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अकसर ही युवा वर्ग जानकारी के अभाव में विदेश चले जाते हैं परंतु जिस देश में वे जाते हैं, उन्हें इस बात की समझ ही नहीं रहती कि जिस कोर्स को वे करना चाहते हैं, उक्त देश की यूनिवर्सिटी में वे कोर्स है या नहीं। सरकार की ओर से शुरू किए गए इस सेल में युवाओं को इन सभी की विस्तार से जानकारी मिल पाएगी।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()