Pathankot City



वार्ड नंबर. 39 में सभी विकास समय पर, सीवरेज की चल रही थोड़ी समस्या

Local News and Events

development-time-a-little-problem

शहर का वार्ड 39 यह पहला वार्ड होगा यहां कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं द्वारा किसी भी विकास कार्य में अड़चन नहीं डाली गई। पहले यह वार्ड 43 पुरुष जनरल था और अब इसे नई वार्डबंदी दौरान वार्ड 39 महिला जनरल बना दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वार्ड में चाहे गलियों की समस्या या फिर वाटर सप्लाई की समस्या सभी समस्याओं को समय पर मौजूदा नेताओं द्वारा विकास कार्य करवा लोगों को राहत दिलाई गई है। किसी भी विकास कार्य को अधर में लटकाए नहीं रखा गया। कांग्रेस व बीजेपी दोनों दलों के नेताओं का विकास कार्यों में काफी सहयोग रहा है और यह शहर का पहला वार्ड होगा यहां विकास कार्य करवाने में कोई अड़चन नहीं आई है।

निवर्तमान पार्षद का कहना है कि वार्ड की गलियों का 90 प्रतिशत निमार्ण हो चुका है और थोड़ी सी वार्ड में सीवरेज की समस्या चल रही है जिसे जल्द ही हल करवा लोगों को आ रही समस्या से राहत दिलाई जाएगी। वार्ड में मतदाताओं की संख्या

1475- पुरुष मतदाता

1435- महिला मतदाता सर्वाधिक हैं युवा वोटर

20 से 25 वर्ष तक- 540 पिछले साल की स्थिति

कुल वोट- 3450

मत प्रतिशत- 85 प्रतिशत पूरे हुए वादे-

वार्ड की गलियों का निमार्ण करवाया।

बुढ़ापा व विधवा पेंशन लगवाई।

नई वाटर सप्लाई समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबल लगवाया।

स्ट्रीट लाइटें लगवाई।

नालियों का निर्माण करवाया गया। जो वादे पूरे नहीं हुए

10 प्रतिशत गलियों, नालियों का काम नहीं हुआ।

सीवरेज समस्या समय पर नहीं हल हुई। बीजेपी के मेयर के कार्यकाल दौरान सभी विकास हुए समय पर

भाजपा के पूर्व पार्षद विजय शर्मा ने कहा कि जब वह अपने वार्ड के पार्षद बने थे तब उनकी सरकार का ही मेयर बना। और सभी विकास कार्य उन्होंने समय रहते ही करवा दिए है। लाखों की लागत से वह गलियां, स्ट्रीट लाइटें, पानी का ट्यूबवेल लगवा चुके हैं। कोई भी समस्या विकास कार्य दौरान विपक्ष पार्टी की ओर से नहीं खड़ी की गई। इस बार उनकी बहू निकाय चुनाव में हिस्सा लेकर बीजेपी की ओर से खड़ी हो रही है। विकास समय पर हो यही बहुत है

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शशी राणा ने कहा कि समय पर सभी विकास होना बहुत अच्छी बात है। इससे एक तो लोगों की समस्याएं दूर होती हैं और दूसरा वार्ड साफ और स्वच्छ दिखाई देता है। अगर वार्ड निवासी है परेशान रहेंगे तो फिर ऐसे नेता का क्या फायदा जो लोगों की मुश्किल ही दूर न कर पाए। इसलिए चाहे नेता बीजेपी का हो या फिर कांग्रेस का दोनों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। समय पर हुआ गलियों का निमार्ण, लोगों को मिली राहत

वार्ड निवासी शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि वार्ड की गलियां की हालत काफी खराब हो चुकी है। बारिश के दिनों में लोगों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता था। कुछ साल से वार्ड की नुहार बदली गई है और सभी गलियों में इंटर लाक टाइलें लगवा कर विकास कार्य काफी अच्छे से हुए है। लोगों को समस्या को समय पर दूर किया गया है।

सिर्फ सीवरेज की थोड़ी समस्या, बाकी सब कुछ ठीक

मोहल्ला निवासी गोविद राम ने कहा कि वाटर सप्लाई की समस्या भी वार्ड में रहती थी, परंतु उस समस्या को दूर करने के लिए वार्ड में ट्यूबवेल लगवा दिया है। अभी कुछ समस्या रहती है तो वह सीवरेज की समस्या है और यह पूरे शहर में चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि बाकी विकास कार्य की तरह इस समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा।

एरिया वहीं कोई बदलाव नहीं हुआ

नई वार्डबंदी से पहले जो वार्ड 43 था उसमें मोहल्ला वड्डा दोल्तपुर, तारा गुरु, एमसी कालोनी, प्रेम नगर, दौलतपुर, ढाकी आते हैं। इसी तरह नई वार्डबंदी दौरान इस वार्ड 43 को वार्ड नंबर 39 बना दिया गया है। इस वार्ड में ढाकी चौक को शिफ्ट किया गया है बाकी पूरा ऐरिया पहले जैसे ही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)