जिले में डेंगू के 4 पॉजिटिव केस मिलने के बाद शुक्रवार को हेल्थ विभाग की टीम ने ड्राई-डे के तहत मुहिम चलाते हुए शहर के मोहल्ला लमीनी में 100 घरो का सर्वे कर स्प्रे करवाई। टीम ने लोगों के घरों के कूलर, गमलों, फ्रिज की बैक साइड ट्रेयो, ड्रम और कबाड़ के सामान में डेंगू का लारवा चेक किया, ताकि खड़े पानी में लारवा पैदा न हो सके। इस दौरान टीम को तीन जगह, जिसमें दो पानी के ड्रम और एक बाल्टी से मच्छर का लारवा मिला। जिसे टीम ने मौके पर नष्ट करवाया। सेहत विभाग ने लोगों से कहा कि मच्छर का लारवा मिलना ठीक नहीं है। क्योंकि पीछे करीब तीन वर्ष पहले ही लमीनी एरिया में डेंगू के सैकड़ों मरीज पॉजिटिव मिले थे। ड्राई-डे के मौके पर जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. सर्बजीत कौर, जिला प्रोग्राम अफसर डॉ. निशा ज्योति ने लोगों को बताया कि डेंगू और मलेरिया बुखार खास किस्म के मच्छरों के काटने से फैलता है।
साफ पानी में पैदा होता है मच्छर, लोग अपने एरिया में पानी जमा न होने दें
इस संबंधी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह मच्छर साफ खड़े पानी में पैदा होते हैं। इसलिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है कि अपने घरों और आसपास एरिया में पानी खड़ा न होने दिया जाए और हफ्ते में कम से कम एक दिन शुक्रवार को ड्राई-डे के तहत कूलर, गमलो, पंछियों के पानी वाले बर्तन, फ्रिज की ट्रे, मनी प्लांटों की बोतलें साफ करके दोबारा भरा जाए। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा, राज अमृत सिंह, अनोख लाल के अलावा स्प्रे टीम साथ रही।