जिले में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए सेहत विभाग ने सैंपलिग को बढ़ा दिया है। रविवार को अमन भल्ला कालेज कोटली में सेहत विभाग की टीम की ओर से सीनियर मेडिकल अफसरों के आदेशों पर कैंप लगाया गया। टीम सदस्यों ने एक एक करते आठ अध्यापकों व 75 छात्राओं की कोरोना सैंपलिग की। इसके बाद सैंपल एकत्रित कर सिविल अस्पताल भेजे गए हैं। यहां से बाकी सैंपलों के साथ अमृतसर कोरोना टेस्टिग लैब में भेज दिया गया है। डा. अंबिका ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है यह सिर्फ कम हुआ था। इसे हल्के में न लें और सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 नियमों की पालना करनी चाहिए। जैसे फिजीकल डिस्टेंस बनाए रखना, मुंह पर मास्क लगाना, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना आदि। इस मौके डा. अंबिका, डा. विकास सेठी, राजेश कुमार फार्मेसी अफसर, दलजीत सिंह, अमरजीत सैनी आदि मौजूद थे।