देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुगरा नेशनल हाईवे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी की। उसके बाद केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। अमित सिंह मंटू ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश की जनता पर तरह-तरह के बोझ डाले जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें घरेलू गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं पिछले तीन महीनों में इनकी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। कांग्रेस सरकार के समय 694 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमत थी तथा उस पर 260 की सब्सिडी मिलती थी जबकि इस सरकार के समय में सिलेंडर की कीमत 860 है और सब्सिडी मात्र 22 मिल रही है। इस अवसर पर प्रधान बोधरज, रूपलाल, सरपंच बलबीर सिंह, सरपंच प्रेमलता, बलवंत राय, सरपंच राकेश कुमार, दिनेश राणा, प्रिसिपल त्रिभुवन सिंह, सुखविदर बाजवा, रतन शर्मा, पार्षद अश्विनी कुमार, कुलवंत राय, सुग्रीव सिंह ,सुभाष शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा , रणजीत सिंह, नरेंद्र ठाकुर ,मोहनलाल , लाडी प्रधान ,रमण कुमार ,कमल कुमार, गोल्डी राणा ,सुनील कुमार , चौधरी अजीत राज, बाबूराम ,काका ,जतिन, मंगतराम , विनोद भंडारी ,कौशल ,सोनू कुमारी ,रीता देवी ,मधुबाला ,नीतू महाजन ,कांता देवी , गौतम सिलारिया उपस्थित थे।