Pathankot City
गांव बुंगल में पूर्व कांग्रेस सचिव अमित सिंह मंटू की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्करों ने डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अमित सिंह मंटू ने कहा कि बढ़ती महंगाई से गरीबों की जेब पर असर पड़ रहा है। जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बहार थी तो गरीबों का रहनुमा कहलाती थी। गरीबों को इंसाफ दिलाने के दावे कर रही थी। वे दावे सिर्फ चुनावों तक ही सीमित रह गए। सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने तमाम वादे और आश्वासन भूल कर सत्ता के नशे में चूर हो गई है। उन्हें किसी गरीब की न आवाज सुनाई दे रही है और न ही दिखाई दे रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल, पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट होने के बावजूद भारत में तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों से आम नागरिक पर मार पड़ रही है। अगर इसी प्रकार कीमतों में बढ़ोतरी होती रही तो आम लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। केंद्र सरकार को बढ़ती महंगाई पर काबू पाना चाहिए और डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों को कम करना चाहिए। इस अवसर पर रूपलाल साथी, सुभाष सिंह, पिल्ली प्रधान, पंच राकेश कुमार, पूर्व सरपंच हरिदास, सरपंच बधानी राकेश कुमार, संदीप कुमार काका, नवाबदीन, पितांबर सिंह, दिनेश सिंह राणा, बलविदर सिंह, पूर्व पंच बालकिशन, अमीरचंद, डा. विक्की काठा आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()