Pathankot City



बाबा श्री लाल दयाल जी के अवतार दिवस पर निकाली शोभायात्रा

baba-shri-lal-dayal-ji

बाबा श्री लाल दयाल जी के 666वें अवतार दिवस के तहत नरोट जैमल सिंह में बाबा लाल दयाल मंदिर कमेटी ने शोभा यात्रा निकाली। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष दीक्षा ठाकुर ने किया। शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर नरोट जैमल सिंह के बाजारों से होते हुए बस स्टैंड, सिविल अस्पताल, खरकड़ा मोहल्ला से गुजरी। नगर पंचायत अध्यक्ष दीक्षा ठाकुर ने मंदिर कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस शोभायात्रा में शामिल होकर उन्हें आत्मिक सुख की प्राप्ति हुई है। बाबा लाल दयाल जी का आशीर्वाद समूह संगत पर बना रहे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य काका शर्मा, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, पार्षद अमन वर्मा, उमेश सिंह, आशा रानी, रानी देवी, पल्लवी महाजन भी उपस्थित रहे।


0 Comments


    Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)