कांग्रेस ने सुजानपुर की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे

नगर निगम की सभी 50 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करने के बाद कांग्रेस ने सुजानपुर से भी सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। पर्यवेक्षक दिनेश बस्सी ने रविवार दोपहर को उम्मीदवारों के नाम जारी किए। इससे पहले भाजपा ने भी शनिवार को सुजानपुर की 15 सीटों में से 11 पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया था। दिनेश बस्सी ने कहा कि हाईकमान के आदेश पर पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले उम्मीवारों के पार्टी के लिए किए गए कार्यों को तरजीह दी है।

जारी की गई सूची

वार्ड नंबर-प्रत्याशी

-एक-रानी देवी।

-दो- विनोद कुमार।

-तीन-रिम्मी वर्मा।

-चार-सुरेंद्र कुमार।

-पांच-अनुराधा बाली।

-छह-पुनीत कुमार।

-सात-बबली महाजन।

-आठ-शाम लाल।

-नौ-लक्ष्मी रामो।

-10-रमेश चंद।

-11-पुष्पा।

-12-रतन लाल।

-13-सरोज बाला।

-14-मोहिद्र बाली।

-15-अश्वनी कुमार बंटी

कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की सूची जारी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : नगर निगम के लिए शेष तीन सीटों के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी दी है। इससे पहले शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव बैंस, विधायक अमित विज, चेयरमैन विभूति शर्मा व चेयरमैन अनिल दारा के नेतृत्व में पठानकोट की 50 सीटों में से 47 के नाम जारी कर दिए थे।

वार्ड नंबर-उम्मीदवार

13 -दर्शन कौर

19 -हरजीत कौर

38 -विक्रम सिंह

छह और उम्मीदवारों के नाम की भाजपा ने जारी की सूची

भाजपा ने नगर निगम के लिए शेष 11 सीटों में से छह के नाम रविवार को जारी कर दिया। जिला अध्यक्ष विजय शर्मा व महासचिव सुरेश शर्मा ने यह जानकारी दी। इस से पहले शनिवार को 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।

जारी की गई सूची अनुसार

वार्ड नंबर – उम्मीदवार

-6-योगेश्वर।

-13-नीना देवी।

-14 – रोशन लाल।

-24 – अर्जुन देव।

47 – बलविद्र कौर।

50 – जगजीत सिंह।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *