Pathankot City



गलत दिशा में न चलाए वाहन : डीएसपी मट्टू

Local News and Events

not-driving-in-the-wrong-direction

32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 14वें दिन ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने नया चक्की पुल के नजदीक ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी राजेश कुमार मट्टू, जबकि विशेष अतिथि के रूप में ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार मट्टू ने ट्रैफिक पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नया चक्की पुल के नजदीक गलत दिशा में वाहन चला रहे चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। मट्टू ने गलत दिशा में वाहन चला रहे लोगों को कहा कि ऐसा करके जहां वह खुद दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं तो वही दूसरों के लिए भी खतरा बढ़ा रहे हैं इसलिए वाहन चालक सही दिशा में वाहन चलाएं। इसी प्रकार ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह ने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को हेलमेट के फायदे बताते हुए ड्राइविग के दौरान हेलमेट पहनने के लिए आवाहन किया। एएसआइ प्रदीप कुमार ने खास तौर पर आटो चालकों से अपील करते हुए कहा कि आटो चालक जगह जगह सवारियां उठाने के लिए ब्रेक ना लगाएं ऐसी सूरत में भी सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस मौके पर ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, एसआई जगतार सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


0 Comments


    Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)