Pathankot City



जमीन विवाद मामले में एससी आयोग की टीम पहुंची पठानकोट

Local News and Events

commission-reached-pathankot

पठानकोट के साथ लगते गांव हैबत पिडी में बीते दिसंबर माह में जमीनी विवाद को लेकर रेवेन्यू विभाग पर मिलीभगत तथा पुलिस अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाने के मामला अनुसूचित आयोग के दरवाजे तक पहुंच चुका है। इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को आयोग के तीन सदस्य मामले की जांच और सुनवाई के लिए आयोग के सदस्य ज्ञान चंद, तरसेम सिंह स्यालका और प्रभ दयाल पठानकोट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव हैबत पिडी जाकर दोनों पक्षों के अलावा रेवेन्यू विभाग और पुलिस अधिकारियों से भी उनका पक्ष जाना। उन्होंने एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क को मामले की जांच कर 2 मार्च को रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

आयोग के सदस्य ज्ञान चंद ने बताया कि शिकायतकर्ता सुखबीर कुमार ने शिकायत में बताया था कि उसने अपनी 39 कनाल 15 मरले जमीन किसी व्यक्ति को खेती करने के लिए दी थी। उक्त व्यक्ति ने उसकी जमीन किसी ओर को ठेके पर दे दी। लेकिन, तीसरे व्यक्ति ने तहसीलदार, पटवार और गिरदावर से मिलीभगत कर उक्त जमीन की अपने नाम गिरदावरी करवा ली। जब उसे पता चला तो उसने एसएसपी को शिकायत दी। डीएसपी रूरल को जांच सौंपी गई थी। डीएसपी ने उन्हें और दूसरे पक्ष को अपने दफ्तर में बुलाया था। लेकिन, उससे दो दिन पहले ही तारागढ़ पुलिस के साथ मिलीभगत कर ली। पुलिस टीम ने उसके घर पहुंच उसके साथ मारपीट की और गाड़ी में बिठाकर थाना में ले आए। उक्त आरोपित भी वहीं थे। उसने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसे बुरी तरह पीटा और जातिसूचक गालियां दीं। इस दौरान मारपीट कर उससे अष्टाम पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। जिसके बाद उन्होंने आयोग के समक्ष इंसाफ की गुहार लगाई। आयोग सदस्य ज्ञान चंद ने बताया कि एसपी विर्क को दो मार्च तक पूरे मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। रिपोर्ट में जो लोग आरोपित पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


0 Comments


    Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)