लायंस क्लब ने छात्रा की पूरे वर्ष की फीस दी

लायंस क्लब की ओर से अध्यक्ष अशोक बांबा की अध्यक्षता में एक छात्रा को उसके स्कूल की पूरे वर्ष की फीस भेंट की गई। इस दौरान विशेष तौर पर उप जिला गवर्नर लायन जीएस सेठी भी उपस्थित हुए। अध्यक्ष अशोक बांबा ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा के लिए कार्य करना है, जिसके तहत उनके द्वारा क्लब सदस्यों को साथ लेकर समाज की भलाई के लिए कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की फीसें, जरूरतमंदों को राशन एवं मरीजों की सहायता करने के अलावा अन्य कई सामाजिक प्रोजेक्ट आयोजित किए जाएंगे। इस कार्य में क्लब के साथ जुड़े सदस्य उनका पूरा साथ दे रहे है। उन्होंने कहा कि क्लब को जिस किसी भी जरूरतमंद के बारे में पता चलेगा, क्लब उसकी मदद के लिए आगे जरूर आएगी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अवतार अबरोल, सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, एडमिनीस्ट्रेटर राकेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, सी.एस लायलपुरी, विजय पासी, जनक सिंह, रविन्द्र महाजन, प्रवेश भंडारी, सतीश खोसला आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *