Pathankot City



कोरोना से 84 वर्षीय व्यक्ति की अमृतसर में मौत

कोरोना पॉजिटिव

84yearold-man-from-corona-dies

रविवार को पठानकोट जिले में कोरोना से 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसका अमृतसर में इलाज चल रहा था। मृतक शहर के मोहल्ला गली मोचियां का रहने वाला है। परिजनों ने हालत गंभीर होने पर उसे आठ जुलाई को सिविल अस्पताल में लेकर आए थे। दूसरी ओर रविवार को एक साथ नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक दो बच्चा और एक 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आठ हो गया है। इससे पहले शनिवार को भी सुजानपुर के गांव हलेड निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त मृतक की एक्स-रे में प्राब्लम दिखने के बाद उसका ट्रू-नेट से टेस्ट किया गया। उसके बाद उसे चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज में आईसोलेट किया गया था, जहां व्यक्ति को वेंटीलेटर पर भर्ती रखा गया। उसी दिन व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हालत को गंभीर देखते हुए अमृतसर में रेफर किय गया था। शुक्रवार की रात्रि अमृतसर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हलेड़ में कोरोना पाजिटिव की मौत होने के बाद सेहत विभाग की और से संपर्क में रहे परिवार को होम क्वारंटाइन कर टेस्ट लिए गए हैं।

रविवार को सेहत विभाग की और से कुल 263 सैंपलों की जारी की गई रिपोर्ट में 262 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि ढाकी रोड़ निवासी कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके इलावा एक व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचा। सिविल सर्जन डाक्टर भुपिद्र सिंह ने कहा कि मृतक शहर के मोहल्ला गली मोचियां वाली का रहने वाला था। हालत गंभीर होने पर चार दिन पहले उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया था जिनकी सुबह मौत हो गई। कहा कि देर सायं तक मृतक का शव पठानकोट नहीं पहुंचा था। उन्होंने समूह जिलावासियों से सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए कहा है ताकि कोरोना को हराया जा सके।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)