48 हजार कनेक्शन के बिल जमा करने को एक खिड़की

पंजाबबिजली कार्पोरेशन सरना सब डिविजन के अधीन पडते 125 गांववासियों को बिजली के बिल जमा करवाने में काफी परेशानी का सामना पड़ता है। स्थानीय निवासी रोशन लाल, सोहन सिंह, राम लाल, जीतो देवी, विमला कुमारी, सजन सिंह राम लुभाया ने प्रदर्शन करते कहा कि एक बिजली का बिल को जमा करवाने के लिए पूरा दिन लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता हैं। कई बार तो बिल जमा करवाने के लिए अगले दिन आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 48 हजार कनेक्शनों के बिजली के बिल जमा करवाने के लिए केवल एक ही खिड़की खोली जाती है।

उन्होंने मांग करते की कि बिजली विभाग को लोगों की सुविधा के लिए शेड के नीचे पंखा बिल जमा करने के लिए दो खिड़कियां खोलनी चाहिए। इस संबध में एसडीओ (डीएस सरना) अश्विनी कुमार ने बताया कि एक कैशियर का तबादला होने के कारण सारी परेशानी रही है।

बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताते लोग।

SOURCE: goo.gl/WB2zoL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *