Pathankot City



सिटी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण

News and Events Pathankot

सिटी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण

सिटी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण

सीनियरडिवीजनल मेडिकल आफिसर संगीता खारे ने पठानकोट और कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इसमें उनकी ओर से पठानकोट सिटी स्टेशन की सफाई व्यवस्था, अनाउंसमेंट रूम, वेटिंग रूम के साथ-साथ रिजर्वेशन कार्यालय की चैकिंग की। इसके साथ ही स्टेशन पर स्थित कैंटीन रसोई घर में बनने वाले खाने की जांच की। वहां पर स्थित कर्मचारियों को सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा। इसके साथ ही खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पूरी तरह से वचनबद्ध हैं। इसलिए स्टेशन पर पीने वाले पानी और खाने की चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्लेटफार्म-3 पर बिखरी गंदगी को देखते हुए उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म तीन पर यात्रियों का ज्यादा आना जाना रहता है इस लिए यहां पर सफाई का पूरा प्रबंध होना चाहिए तथा इसके साथ ही प्लेट फार्म पर पक्के तौर पर कर्मचारी तैनात रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन के प्लेटफार्म रेलवे ट्रैकों की सफाई के लिए कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए उनकी ओर से जल्द ही एडीआरएम को लिखा जाएगा।

SOURCE: goo.gl/W6jQu0


सिटी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण, सिटी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण पठानकोट, पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)