Pathankot City



सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एसोसिएशन ने जलाई मशाल

पंजाबवूमेन एसोसिएशन की ओर से होटल अपुलैंस में कार्यक्रम चेयरपर्सन अमिता शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में जिलाधीश अमित कुमार जिला कानून अथॉरिटी सचिव अमनदीप कौर चाहल एसएसपी राकेश कौशल पहुंचे। इस दौरान कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है…से कार्यक्रम का आरंभ कर शहर में फैली कुरीतियों पर चर्चा की गई और मशाल जलाकर इन्हें दूर करने का निर्णय लिया।

चेयरपर्सन अमिता शर्मा प्रधान आशा भगत ने कहा कि एसोसिएशन बनाने का उद्देश्य एक ही मंच पर सभी समाज की प्रबुद्ध महिलाएं एकत्रित करना है। जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा एक संयुक्त मंच बनाया गया है, जिसमें सभी संस्थाओं के सदस्य मिलकर कार्य करंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की 9 से अधिक संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में नशा सबसे बड़ी समस्या है, जिसमें युवतियां भी शामिल हैं। सबसे पहले इस ओर कदम उठाया जाएगा ताकि नशे को रोका जा सके। इस पर जिलाधीश ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है तथा इसके लिए वह अपना पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर सुधा शर्मा चीफ पेट्रन,अनीता आले चीफ अडबाइजर, प्रभा महाजन उपप्रधान, चित्रा पुरी महासचिव, सुजाता शर्मा कोषाध्यक्ष आदि भी उपस्थित थीं।

मशाल जलाकर कुरीतियां दूर करने का प्रण लेती एसोसिएशन सदस्य।

SOURCE: goo.gl/LFn3Ct


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)