Pathankot City



साढ़े 47 करोड़ रुपये से 33 फुट चौड़ी होगी 14 किमी सड़क

साढ़े 47 करोड़ रुपये से 33 फुट चौड़ी होगी 14 किमी सड़क

साढ़े 47 करोड़ रुपये से 33 फुट चौड़ी होगी 14 किमी सड़क

साढ़े 47 करोड़ रुपये से चक्की दरिया के मीरपुर रमवाल पुल पर अपग्रेड मार्ग क्षेत्र के विकास के लिए लाइफ लाइन साबित होगा जिससे क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों को लाभ पहुंचेगा। यह बात शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने मार्ग के शुभारंभ समारोह को संबोधित करने उपरांत की। जिला कांग्रेस प्रधान व पूर्व एडिशनल डायरेक्टर अशोक चौधरी समेत लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा कि करीब 14 किलोमीटर लंबे मार्ग को तैयार किया जाएगा, जो 33 फुट चौड़ा होगा। इस मार्ग पर दो अन्य पुल जो धमराई यूबीडीसी तथा ¨सघोवाल सिरकिया एसकेंप पर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने किसानों की एक्वायर की जमीन का करीब नौ करोड़ रुपये भूमि मालिकों को अदा कर दिए हैं तथा जल्द अन्य औपचारिकताएं पूरी कर मार्ग निर्माण में तेजी से शुरू हो जाएगा। इस मार्ग को दो वर्ष में मुकम्मल करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा कि पुल को मिलाते मार्ग के निर्माण के उपरान्त जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के साथ बेट क्षेत्र जुड़ जाएगा, जिससे पिछड़े क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। वहीं लोगों को इस मार्ग व पुल से गुजरने पर कोई टोल अदा नही करना पडे़गा। इस मौके पर एसडीओ नरेश त्रिपाठी, सहायक इंजीनियर अजय कुमार, मैनेजर बलकार ¨सह, कैप्टन शेर ¨सह, दीपक भल्ला, पुरुषोत्तम ¨सह पप्पा, देस राज, कर्ण ¨सह, बीर ¨सह, दर्शन ¨सह, नीटू चौहान, रघुवीर ¨सह, अवतार ¨सह, जनक राज, मो¨हद्र ¨सह, जो¨गद्र काटल आदि मौजूद थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)