Pathankot City



संसद भवन घेरेंगे आंगनबाड़ी मुलाजिम

News and Events Pathankot

आंगनबाड़ी मुलाजिम

रेगुलर करने की मांग को लेकर 28 को संसद भवन घेरेंगे आंगनबाड़ी मुलाजिम

ऑलपंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक पठानकोट की बैठक की गई। जिसमें यूनियन जिला प्रधान संगीता शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुईं। संगीता शर्मा ने ने बताया कि रेगुलर करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी इंप्लाइज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले संसद भवन का घेराव किया जाएगा और 28 लाख आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सरकारी दर्जा देने की मांग की जाएगी। इसके अलावा हर मिनी सेंटर को फूल सेंटर का दर्जा हर वर्कर को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। संगीता शर्मा ने बताया कि 41 सालों से आंगनवाड़ी वर्करों को सरकारी मुलाजिम का दर्जा नहीं दिया गया है, जिसके चलते प्रदेश की हर वर्कर में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि यूनियन की मुख्य मांग सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के अलावा वर्कर को 24 हजार और हेल्पर को 18 हजार रुपए प्रति महीना सेलरी देना भी है। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्परों से अपील करते कहा कि वह 28 नवंबर के घेराव के लिए दिल्ली पहुंचे ताकि सरकार के कानों तक सभी की आवाज पहुंचाई जा सके। यहां मीनू, मोनिका, प्रवीण, अंजू, सुषमा, रंजू, पूनम, किरण, रश्मि, तारा रानी उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी वर्करों को संबोधित करती जिला प्रधान संगीता शर्मा।

SOURCE: goo.gl/G3KV6M


today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot, आंगनबाड़ी मुलाजिम, आंगनबाड़ी मुलाजिम पठानकोट, पठानकोट


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)